झारखण्ड राज्य के शिक्षा योजना: मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना।


 झारखण्ड राज्य योजनान्तर्गत सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक एंव माध्यमिक स्तर पर वर्तमान में छात्रवृत्ति योजनाओं, तथा राज्य मेधा छात्रवृत्ति, प्राथिमक शिक्षा निदेशालय द्वारा तथा निर्धनता -सह- मेधा छात्रवृत्ति योजना माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित है। राज्य मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत् प्रत्येक प्रखण्ड से 10 बालक मेधावी छात्र-छात्राओं ( 4 अनारक्षित तथा 2-2 अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं बालिकाएं) तथा राज्य निर्धनता -सह- मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रखण्डवार 10 बालक एंव 10 बालिकाओं , जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय रुपया  24 के अन्दर है, को झारखंड अधिवि परिषद् द्वारा संचालित राज्य स्तर के परीक्षा के माध्यम से चयनित कर वर्ग-8 -10 तक कुल तीन वर्ष के लिए  दो सौ रुपए प्रतिमाह की दर से दस माह के लिए प्रतिवर्ष रुपए दो हजार दी जाएगी। 

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्राथमिक विद्यालयों में समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा वर्ग - 1 से वर्ग ,-8 तक सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें ,पौशक एंव विद्यालय किट्स  जैसे- बौंग, कॉपी,जूता,मोजा, पेंसिल,रबर आदि दिया जाता है। जिसके फलस्वरूप वर्ग -8 तक छात्र-छात्राओं के छीजन दर में अत्यधिक कमी हुई है। परन्तु माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्तर में  छात्र-छात्राओं छीजन दर अधिक है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि अपेक्षाकृत कम है। जिसमें वृद्धि करने की आवश्यकता है। इसलिए वर्ग- 9 से 12 तक " मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति" के नाम से नई छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत् राज्य स्तर, जिला स्तर व प्रखण्ड स्तर पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।राज्य स्तर पर कुल 1हजार छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष 12 हजार रूपए की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जिला स्तर पर प्रति छात्र-छात्राएं 6 हजार प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति के रुप में प्रदान की जाएगी। प्रखण्ड स्तर पर 10 छात्र-छात्राओं का चयन जाएगा, जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार या उससे कम हो । साथ ही निर्धारित संख्या में से बालिकाओं हेतु 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेगी।

छात्रवृत्ति हेतु परीक्षा का आयोजन झारखण्ड अधिविद परिषद, रांची के द्वारा किया जाएगा। जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न विषयवार तथा गणित- 50, विज्ञान-50, तथा अंग्रेजी -50 प्रश्नो की संख्या होगी। 


Post a Comment

0 Comments