प्रसिद्ध भारतीय व्याक्ति जिम कार्बेट


 पर्यावरण रक्षक जेम्स ए. जिम कार्बेट का जन्म 25 जुलाई 875 नैनीताल में हुआ था। उन्हें पर्यावरण और पशु पक्षियों से बड़ा लगाव था। बाघों को संरक्षित करने के उन्हें के सुझाव के कारण " नेशनल पार्क" की स्थापना की गई थी। जिसे 1957 में " जिम कार्बेट नेशनल पार्क" नाम दिया गया। कुमाऊं तथा गढ़वाल जिले में जब कोई आदमखोर शेर आ जाता था। तो उसे मारने के लिए कार्बेट को ही बुलाया जाता था। बाद में बाघों की  घटती संख्या देखकर इन्होंने सिर्फ छाया चित्रकारिता अपनाई। उनकी " माय इंडिया" पुस्तक बहुत चर्चित है। 1928 में उन्हें " केसर-ए- हिंद" की उपाधि से नवाजा गया था। उनकी मृत्यु 19 अप्रैल 1955 को केन्या में हुई।


Post a Comment

0 Comments