विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात


मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में गोमिया विधायक श्री लम्बोदर महतो के नेतृत्व में विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति, झारखंड प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 11 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री द्वारा राज्य विस्थापन आयोग के गठन की घोषणा का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। ज्ञापन के माध्यम से विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आपके द्वारा घोषित विस्थापन आयोग अपने मूल मकसदों को पूरा करे, इसके लिए जरूरी है कि आयोग में विस्थापितों की समस्याओं का प्रतिनिधित्व करने वाले, अर्थात विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति झारखंड प्रदेश के एक प्रतिनिधि को बतौर सदस्य नियुक्त किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में सार्वजनिक व निजी प्रतिष्ठानों से उत्पन्न विस्थापन समस्याओं के समाधान के निमित्त बेहतर विस्थापन एवं पुनर्वास नीति व आयोग बनाने का आग्रह तथा इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को इस संबंध में यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मौके पर श्री लखन लाल महतो, श्री काशीनाथ केवट, श्री सूरज महतो, श्री नरेश महतो एवं श्री प्रेमचंद महतो उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments