ग्रामीणों से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उचित कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

                           


मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में बड़कागांव विधायक सुश्री अम्बा प्रसाद के नेतृत्व में टंडवा के ग्रामीणों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने बताया कि आम्रपाली परियोजना के रैयतों का जमीन अंचल अधिकारी एवं सीसीएल प्रबंधन द्वारा बाहरी लोगों के नाम से बंदोबस्त एवं सत्यापन किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि सैकड़ों साल से जिस जमीन पर वे खेती करते आ रहें हैं। वहां सीसीएल और निजी कंपनी द्वारा जबरन उत्खन्न किया जा रहा हैं।  मुख्यमंत्री ने इस दिशा में उचित निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया।


Post a Comment

0 Comments