राज्य में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के स्तर को शिखर तक ले जाने के लिए झारखंड सरकार कृत संकल्पित है। राज्य में उच्च तकनीकी शिक्षा के प्रति अपने इस संकल्प को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से ही राज्य सरकार ने विदेश में उच्च शिक्षा के लिए झारखण्ड आन्दोलन के जनक और संविधान सभा में आदिवासी के एक मात्र सदस्य रहे जयपाल सिंह मुंडा के नाम पर "मरांङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रावृत्ति योजना " का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत अब राज्य के मेधावी युवाओं को विदेश में शिक्षा लेने का अवसर प्राप्त होगी। इस योजना के तहत राज्य के आदिवासी युुुवाओ को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेेेजेग। इस योजना के अंतर्गत राज्य के दस युवाओं को हर साल ग्रेट ब्रिटेन, उत्तरी आयरलैंड, के चयनित विश्वविद्यालयों व संस्थानों मेंं भेेेजा जायेगा। वहां मास्टर और एमफिल की डिग्री हासिल कर सकेंगे।
0 Comments