शहीद ग्राम विकास योजना के तहत गांव का होगा कायाकल्प

 


राज्य सरकार ने आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए कल्याण विभाग के बजट में करीबन 100 करोड़ रुपए की वृद्धि की है। राज्य सरकार ने झारखंड के शहीदों की सम्मान में " शहीद ग्राम विकास योजना " का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत गांव का विकास किया जाएगा । इसमें बिरसा मुंडा, गया मुंडा, जतरा टाना भगत, वीर बुधु भगत, सिद्धू कानू मुर्मू, नीलांबर-पीतांबर, डिवा-किशुन, तेलंग खड़िया तथा भागीरथी माझी के गांव को विकसित किया जाएगा। यहां आवाज पेयजल आपूर्ति सोलर लाइट आदि की व्यवस्था की जाएगी। स्मारकों का गिरना द्वार किया जाएगा वह शहीदों की मूर्ति लगाई जाएगी। इस पर  पंच करोड़ खर्च करने का प्रावधान है। पहले मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत झारखंड राज्य आदिवासी सहकारी विकास निगम, झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारी निगम लिमिटेड, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम, झारखंड राज पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग युवाओं को ₹500000 तक का अनुदान दिया जाएगा। पहले ढाई लाख रुपया था।

Post a Comment

0 Comments