झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड आंदोलनकारी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करने, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के पुनर्गठन हेतु मंत्रिमंडल की स्वीकृति, आंदोलनकारी अथवा उनके आश्रितों को मासिक पेंशन और अन्य सुविधाएं देने को लेकर लिए गए निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। मोर्चा ने शैक्षणिक संस्थानों तथा चौक चौराहों का नामकरण आंदोलनकारी के शहीदों के नाम पर करने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया की जल्दी आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में मोर्चा के प्रवीण प्रभाकर, श्री विमल कश्यप, श्री मुमताज खान, श्री शफीक आलम और श्रीमती सुशीला एक का प्रमुख रूप से शामिल थी।
0 Comments