मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में विधायक श्रीमती सविता महतो के नेतृत्व में भानुमति नीलकंठन अवार्ड्स संस्था के सदस्यों में मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इस संस्था के द्वारा जमशेदपुर में सीनियर सिटीजन होम बनाने की योजना बनाई गई है । यहां एकल जीवन व्यतीत करने वाले 45 बुजुर्ग रह सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से जमशेदपुर में सीनियर सिटीजन होम बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया । उन्होंने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि इस संस्था के द्वारा ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । इस सिलसिले में बेहतर करने वाली महिलाओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है । मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती भानुमति नीलकंठन, श्री पी के मिश्रा, श्री असीम बनर्जी और श्री बालाजी कृष्णन शामिल थे।
0 Comments