28 नवंबर 24 को मोरहाबादी मैदान में चौथीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन


रांची: जनता ने झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को ऐतिहासिक जीत दिलाई. 81 विधानसभा वाले सदन में एनडीए गठबंधन को सिर्फ 21 सीट ही जीत पाई. विधानसभा की आम चुनाव में इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर थी. लेकिन जब 23 नवंबर को गिनती हुई तो परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में जनादेश मिला. जिसमें झामुमो-34, भाजपा -21, कांग्रेस -16, राजद -4, सीपीआई माले -2, आजसू पार्टी -1, एलजेपी -1, जदयू -1और जेएलकेएम -1 सीट पर जीत दर्ज हुई. कुल मिलाकर देखा जाए तो परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष आया है. यानी फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई बनाने जा रही है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों के इंडिया गठबंधन की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को संयुक्त रूप से इंडिया गठबंधन का नेता लिए गए. इसके बाद हेमंत सोरेन शाम 5 बजे इस्तीफा देने और नया सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. उनके साथ राज्यपाल से झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अहमद मीर एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव प्रसाद महतो एवं गंठबंधन के अन्य नेता मौजूद थे. राजभवन से बाहर प्रेस से बात करते हुए श्री ने बताया कि वे 28 नवंबर को मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आलावे झामुमो के कोटे से 6 मंत्री, कांग्रेस से 4 मंत्री और राजद से एक मंत्री बनाए जाना  लगभग तय हो चुका है. इसको लेकर पार्टीयों के बीच मंथन चल रही है. फ़िलहाल मंत्रालय को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. सूत्रों के मानें तो कांग्रेस उप-मुख्यमंत्री की पद वादा कर सकती हैं. इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा की बाजार गर्म  है. मासला जो भी यह स्पष्ट हो चुका है कि झारखंड के अगले मुख्यमंत्री के रुप में हेमंत सोरेन ऐतिहासिक मैदान मोरहाबादी में 28 नवंबर को शपथ लेंगे.  इससे साफ हो जाएगा कि राज्य की कमान एक बार फिर से हेमंत सोरेन के पास रहेगी. 

संकलन: कालीदास मुर्मू संपादक आदिवासी परिचर्चा ।

Post a Comment

0 Comments