हाथरस ( उ.प्र) : सांसद एवं लोकसभा सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी यूपी के हाथरस पहुंचे. राहुल के अचानक हाथरस पहुंचने की खबर से हाथरस का मूलगादी गांव और चंद्रपा थाना चर्चा में आ गया, जहां चार साल पहले एक दलित बेटी की मौत ने प्रदेश और देश में सियासी तूफान खड़ा कर दिया था.इससे पहले प्रियंका गांधी के साथ 24 नवंबर को संभल हिंसा में मारे गए पांच नौजवानों के परिवारों से राहुल गांधी ने मुलाकात की थी.
यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर कहा कि राहुल गांधी हताश हैं, उन्हें यह भी नहीं पता कि हाथरस मामले की सीबीआई जांच हो चुकी है और मामला कोर्ट में है. कभी उन्हें संभल जाना है, कभी अलीगढ़ जाना है. यूपी इंफ्रास्ट्रक्चर, कानून-व्यवस्था के मामले में सबसे बेहतर राज्य बनने की ओर अग्रसर है. वे यहां अराजकता की आग और लोगों को भड़काना चाहते हैं.
बता दें 14 सितंबर 2020 को हाथरस के बूलगढ़ी गांव में 19 साल की एक दलित युवती घायल अवस्था में मिली थी. पीड़िता अपनी मां और भाई के साथ स्थानीय चंदपा थाने पहुंचती है, थाने में पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि गांव के संदीप ने उसकी बहन के साथ गलत काम किया है. बिगड़ती हालत देख पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस घटना के अगले दिन 15 सितंबर को एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. मामला तब तूल पकड़ गया जब घटना के 5 दिन बाद 19 सितंबर को पीड़िता ने बयान दिया कि संदीप के साथ दो अन्य लड़के और थे, उसके साथ छेड़छाड़ भी की गई और जबान काट दी गई.
0 Comments