आदिवासी दर्शन : भगवान बिरसा मुंडा ने हमें स्वाभिमान के साथ जीना सिखाया


आदिवासी हितों के महान लड़ाकू भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से धरती और अस्मिता की लड़ाई लड़ी. इस वीर योद्धा के सामने अंग्रेजों झुकना पड़ा. अनाम ऐसे अनेक वीर योद्धा ने स्वाधीनता आंदोलन में सेनानियों के रूप में लड़ाई लड़ी. भगवान बिरसा की लड़ाई सिर्फ अंग्रेजी हुकूमत को दमन करना नहीं, वल्कि  जल, जगंल, जमीन एवं आदिवासी अस्मिता की रक्षा करना था. उनका मानना था कि जल, जगंल,जमीन प्रकृति ने हमें उपहार स्वरुप भेंट दिया है. इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, यह स्वाभिमान गुणधर्म भगवान बिरसा के विचारों के मूल आदर्श थे. अन्त: हमारे देश से अंग्रेज चले गए एवं प्रजातंत्र की बहाल हुई. लंबे संघर्ष के बाद भारत के आंतरिक मानचित्र में बदलाव करते हुए सन् 2000 ई. में भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिन 15 नवंबर को नया राज्य झारखंड का उदय हुआ. जिसे भगवान बिरसा के विचारों व आर्दशों पर चलने की कसम खायीं. इसी के फलस्वरूप झारखण्डी लोगों का स्वाभिमान हमेशा बना रहा. भगवान बिरसा के इस अतुलनीय योगदान के खातिर उन्होंने झारखंड में " धारती आबा" कहा जाता है. 

धारती आबा बिरसा मुंडा जन्म तत्कालीन ब्रिटिश हुकूमत में रांची-खूंटी के उलीहातू गांव में हुआ था . बिरसा मुंडा बचपन से ही साहसी और निर्भीक थे. इनकी प्रारंभिक पढ़ाई मिशनरियों स्कूल से हुई. फिर उच्च शिक्षा के लिए चाईबासा चलें गए. वे अन्याय को सहन नहीं कर पाते थे. उसके एक प्रसंग हैं, चाईबासा में जर्मन मिशन स्कूल में पढ़ाई के दौरान एक विदेशी शिक्षक ने मुंडा सरदारों के खिलाफ अप्रिय बातें कह दी थीं, तो बिरसा उन पर अत्यंत नाराज हो गए थे. उन्होंने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कह दिया था कि मुंडा, उरांव,व कोल कभी चोरी नहीं करते, बल्कि इनको बाहरी लोगों ने ठगा और लूटा है. उन्होंने अंग्रेजों के अलावा महाजनों और जमींदारों को ठग बताते हुए ऐसे लोगों का कड़ा विरोध किया था. इस घटना के बाद बिरसा ने स्कूल ही छोड़ दिया था. 

भगवान बिरसा ने बिरसाईत धर्म का प्रचार-प्रसार किया. उन्होंने लोगों से इसका पालन करने की अपील थी. जब वे अपने धर्म की प्रचार-प्रसार कर रहे थे तब उनकी उम्र महज बीस साल थी. इतनी कम उम्र में ही उनके धर्म बड़े स्तर से प्रचार हुआ था. जल्दी ही लाखों लोग उनके अनुयाई बन गये थे.

बिरसा को एक धर्म गुरु के तौर पर लाखों लोगों ने अपनाया था. उनके अनुयायी उनकी कही गयी बातों को पूरे मनोयोग से मानते थे. उनके धर्मावलंबियों की संख्या खूंटी के तोरपा, कर्रा, मुरहु, तमाड़, सिमडेगा, के कोलेबिरा, बानो और रांची के बेड़ों और लापुंग जैसी जगहों पर बड़ी संख्या में हैं. उन्होंने लोगों को सादगी का पाठ पढ़ाया और आडंबरों से दूर रहना सिखाया था. बिरसा मानते थे कि की सारी नाकारात्मक बातें आदिवासीयों को भीतर से कमजोर और असहाय बनाती हैं. इसलिए उन्होंने अपने शिष्यों और अनुयायियों से कहा कि वे ऐसी चीजें का परित्याग कर दें,जो उनके व्यक्तित्व का निर्माण नहीं करती है. व्यक्तिगत स्वाच्छता और शुद्धता पर उन्होंने जोर दिया था.

संकलन: कालीदास मुर्मू संपादक आदिवासी परिचर्चा।


Post a Comment

0 Comments