राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर जताया दुख


 नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना से पूरे देश में मातम को माहौल है. इस दुखद हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ समेत तमाम नेताओं ने गहरा दुख जाहिर किया है. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने घटना पर दु:ख जताते हुए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया और असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है.

 शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी के बीच हुई भगदड़ में करीब 18 लोगों की मौत हो गई है. कई गंभीर रुप से घायल लोग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किए गए हैं. इस हादसे के बाद जहां रेलवे विभाग ऐक्शन मोड में हैं, तो वहीं इस हादसे को लेकर देशभर में मातम का माहौल है. यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना भी की है. राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दु:ख हुआ है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी घटना पर दु:ख जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे से हुई जानमाल की हानि से बहुत दुःख हुआ है. इस दुखद क्षति के लिए मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी संवेदना जाहिर करते हुए कहा, कि नई दिल्ली रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की मैं प्रार्थना करता हूं. 

 विपक्ष नेता राहुल ने जताया दुःख सरकार को घेरा :

 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ से लोगों की मौत पर लोसकभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दुख जताते हुए कहा, कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दु:खद और व्यथित करने वाली है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. इसी के साथ उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और कहा, यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के चलते किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.
 यहां बताते चलें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई थी, जबकि यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैली इस दु:खद हादसे में आधिकारिक तौर पर 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अनेक लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.

व्यूरो रिपोर्ट, नई दिल्ली।
 

Post a Comment

0 Comments